भरतपुर: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. सबसे पहले वे एक परिचित के निधन पर गमी कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत सम्मान किया.
सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान मंत्री शेखावत ने डीग जलमहल ,बयाना दुर्ग जैसे ऐतिहासिक धरोहर स्थलों के संरक्षण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने एनसीआर क्षेत्र के विकास और बरसात के दौरान जल भराव निकासी ड्रेनेज सिस्टम प्लानिंग करने हेतु निर्देश दिए.
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भरतपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जो स्वागत सम्मान किया गया है यह एक पारिवारिक संबंध को दर्शाता है. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान में डबल इंजन की सरकार का क्या प्रभाव और हो सकता है इसे लेकर के चर्चा की गई.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ” ऐतिहासिक धरोहर हमारे इतिहास और ऐतिहासिक विरासत का एक अनमोल खजाना है. इसलिए इसे संरक्षित रखने की हमारी प्रतिबद्धता हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है. डीग जलमहल को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा से भी चर्चा हुई और इसकी डीपीआर बनाकर इसे विकसित किया जाएगा. हम लोग योजना बनाकर के काम कर रहे हैं.
बिहार मे पीएम नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने मामले को लेकर कहा कि मां का सम्मान करना हमारे देश की संस्कृति है. ऋषि देवताओं ने भी मां को सम्मान दिया है. मां जन्म देती है इसलिए देवी और पिता को देवता कहा गया है. हमारे देश में नदी ,गाय और पृथ्वी को भी मां का दर्जा दिया है. जिसने भी मां को गाली दी है इससे अपमानजनक बात कोई हो नहीं सकती और देश उसे माफ भी नहीं करेगा और लोगो में काफी रोष है. जनता इसका जवाब लोकतंत्र में वोट के चोट से देगी.