Vayam Bharat

केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम दिल्ली AIIMS में भर्ती, कल पत्नी की हुई थी डेंगू से मौत

जनजातीय मंत्री जुएल ओराम की तबीयत बिगड़ने के बाद नई दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्हें पल्मोनरी मेडिसिन और स्लीप डिसऑर्डर विभाग के प्रमुख डॉक्टर अनंत मोहन की निगरानी में रखा गया है. जुएल ओराम को रात करीब 9 बजे भर्ती कराया गया है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी झिंगिया ओराम का बीते रविवार निधन हो गया था. वो काफी दिनों से डेंगू से पीड़ित थीं. उनका इलाज भुवनेश्वर में स्थित अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था. बीते रविवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और उनका निधन हो गया. पत्नी के साथ-साथ जुएल ओराम का भी डेंगू का इलाज चल रहा है. आज हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ओडिशा की राजनीति में जुएल ओराम को काफी पुराना और धुरंधर नेता माना जाता है. वो छठी बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे हैं. साल 1998 से जुएल ओराम अपना गढ़ माने जाने वाली सीट सुंदरगढ़ से चुनाव जीतते हुए आए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री रह चुके हैं.

Advertisements