रायपुर। केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने छत्तीसगढ़ में रिव्यू मीटिंग ली. खट्टर ने राज्य में बिजली, आवास और शहरी मामलों के काम की समीक्षा की. इस बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों ने मंत्रियों को एक प्रेजेंटेशन भी दिखाया, जिसमें बताया गया कि छत्तीसगढ़ सरकार आम लोगों के आवास और शहरों के विकास के लिए नई योजनाएं बनाएगी.
बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, CM विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित केंद्र सरकार की ओर से आए ऑफिसर मौजूद थे.
PM आवास योजना में चाहिए 19,906 नए आवास
छत्तीसगढ़ को PM आवास योजना के तहत 19 हजार से अधिक नए आवास चाहिए. इसके लिए हाल ही में दिल्ली जाकर ये मांग प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की थी. उन्होंने कचरे से निपटने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 516 करोड़ और वेस्ट-टू-इलेक्ट्रिसिटी प्लांट के लिए 400 करोड़ की स्वीकृति की मांग भी की थी.
केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ ने नगरीय निकायों की पूरे कामकाज को आईटी-इनेबल्ड बनाने 200 करोड़ का अनुदान भी मांगा है. केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डिप्टी CM साव की मांगों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर स्वीकृति देने की बात कही है.