दुर्ग से नया रायपुर होते हुए आरंग तक बनने वाली 92.23 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड सिक्सलेन सड़क का निर्माण कार्य जारी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में सांसद विजय बघेल के अतारांकित प्रश्न के उत्तर में बताया कि इस हाईवे का निर्माण कार्य 30 जून 2026 तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसे पूरी तरह ऑपरेटिव होने में 1-2 महीने का समय और लगेगा। मंत्री गडकरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में दुर्ग जिले में 40.70 किमी सड़क बनाई जा रही है, जिसमें से 28.55% कार्य पूरा हो चुका है। इस सिक्सलेन सड़क के निर्माण से यातायात को सुगम बनाने और कनेक्टिविटी को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
सड़क के निर्माण में दुर्ग-बालोद स्टेट हाईवे-7 के पास सीएसआईटी दुर्ग और दुर्ग-पाटन स्टेट हाईवे-22 के पास फुंडा गांव में कनेक्टिंग/एप्रोच रोड इंटरचेंज की सुविधाएं दी जाएंगी। हालांकि, फिलहाल अन्य स्थानों पर अतिरिक्त इंटरचेंज या कनेक्टिंग रोड के विस्तार का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। इस हाईवे के बन जाने से दुर्ग, नया रायपुर और आरंग के बीच यात्रा करने वाले लोगों को तेज और सुरक्षित सफर की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।