जमाखोरी की अफवाहों पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी – ‘जरूरत से ज्यादा है स्टॉक’

केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को लोगों से जरूरी चीजों की जमाखोरी की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि देश में सभी आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त से ज्यादा स्टॉक है.

Advertisement

प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुई परिस्थितियों के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं और खाद्यान्न की कमी को लेकर कुछ भ्रामक अफवाहें फैल रही हैं. देशवासियों से विनम्र आग्रह है कि वह ऐसे किसी भी असत्य प्रचार पर ध्यान न दें. भारत के पास अन्न एवं आवश्यक वस्तुओं का भरपूर भंडार उपलब्ध है और हमारी आपूर्ति प्रणाली पूर्णतः सक्रिय और सक्षम है.’

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराहट में आकर अनावश्यक रूप से वस्तुएं संग्रहित करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस वक्त सबसे जरूरी है संयम, सतर्कता और एकजुटता. राष्ट्र पर विश्वास बनाए रखें, क्योंकि भारत न केवल सुरक्षित है, बल्कि हर चुनौती से निपटने में पूर्णतः सक्षम भी है.

स्कूल बंद और पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कई राज्यों ने स्कूल बंद करने, सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट करने तथा पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने की घोषणा की है.

भारत ने गुरुवार को कहा कि उसने पाकिस्तान सेना द्वारा देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 15 शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों को मिसाइलों और ड्रोनों के जरिए निशाना बनाने की कोशिशों को विफल कर दिया.

रक्षा एवं सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी कोशिशों को नाकाम करने के लिए S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और एकीकृत काउंटर मानवरहित एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया.

इसके जवाब में भारत ने कामिकेज ड्रोन दागे और पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में कई जगहों पर ड्रोन से हमले किए, जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने नाकाम कर दिया है. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर जोरदार प्रहार किया.

Advertisements