सोनभद्र में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नैचुरल गैस मंत्री हरदीप पुरी का दौरा, योजनाओं की समीक्षा और तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ…

सोनभद्र: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नैचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोनभद्र का दौरा किया, उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और फिर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ आकांक्षी जिले सोनभद्र में चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज सोनभद्र को एक लाइफ सपोर्ट मेडिकल वैन भी उपलब्ध कराई.

Advertisement

हरदीप सिंह पुरी ने तियरा स्टेडियम सोनभद्र पहुंचकर तीसरी सोनभद्र पीएसपीबी तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 22 से 24 मार्च तक चलेगी। इस मौके पर उन्होंने सोनभद्र के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि नेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाड़ियों को 70 लाख रुपये की लागत वाली किट प्रदान की जाएगी.

कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोलियम की उपलब्धता के साथ-साथ इसकी सामर्थ्य पर भी काम कर रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 2021 और मई 2022 में दो बार पेट्रोलियम पदार्थों पर अपना सेस कम किया है। इसके बाद भाजपा शासित राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल पर अपना कर घटाया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सस्टेनेबिलिटी पर भी काम कर रही है और पेट्रोलियम में मेथेनॉल के मिश्रण का लक्ष्य 20% तक प्राप्त कर लिया गया है.

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5 से 7% की दर से बढ़ रही है और 2028 तक यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोलियम सेक्टर में एक्सप्लोरेशन पर पर्याप्त काम नहीं हुआ है और अगर हम काम नहीं करेंगे तो पीछे रह जाएंगे.

Advertisements