पाली: केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरूवार को जिले के संक्षिप्त दौरे पर रहे. वे सुबह पाली रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उनका जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान रेल मंत्री ने स्टेशन का निरीक्षण किया और वहां पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
इस अवसर पर उन्होंने मीडीया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि भविष्य में पाली से जालोर होते हुए दिल्ली के लिए नई ट्रेन शुरू की जाएगी. साथ ही पाली रेलवे स्टेशन का भी जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा. जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी. इसके बाद वे पाली के सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
हेमावास में चूड़ी व्यवसाय का अवलोकन किया व महिलाओं से संवाद किया
इसके बाद रेल मंत्री हेमावास पहुंचे वहां पर उन्होंने चूड़ी बनाने के व्यवसाय का अवलोकन किया. इस दौरान वे इस कार्य में लगे परिवारों से मिले और उनसे चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने हेमावास में नीचे बैठ कर महिलाओं से संवाद कर आत्मनिर्भर बनने के बारे जाना.
इसके पश्चात उन्होंने लघु उद्योग भारती में चाय के कुल्हड़ निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और सराहना की. इस अवसर उन्होंने घोषणा की कि रेलवे में अब इन कुल्हड़ों का उपयोग किया जाएगा.
इसके बाद रेल मंत्री वैष्णव नया गांव रीको स्थित लघु उद्योग भारती पहुंचे, जहां उन्होंने कुल्हड़ निर्माण की प्रक्रिया, मशीन तथा कुल्हड़ो का अवलोकन किया. उन्होंने कुल्हड़ो की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि इससे पारंपरिक लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि पाली में निर्मित कुल्हड़ों का उपयोग अब भारतीय रेलवे में किया जाएगा.
रेल मंत्री ने वहां कार्यरत श्रमिकों से संवाद भी किया और उनकी मेहनत की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार की मंशा है कि स्वरोजगार, कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोग आगे आएं। इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.
सेवा समिति में सिलाई प्रशिक्षण, मेहन्दी, ब्यूटीपार्लर का अवलोकन किया
इसके बाद वे सेवा समिति गए जहां उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और वहां महिलाओं के सिलाई प्रशिक्षण ,साधन रोजगार आय , मेंहदी का कार्य , ब्यूटी पार्लर के कार्य को देखा और इस माध्यम से आ रहे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव के बारे मे जानकारी ली. कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं से बातचीत कर जानकारी ली और वहां बन रहे बैग को देखा और उसे सराहा और कहा कि ये अच्छी क्वालिटी का है ये अनेक उपयोग में लिया जा सकता है.
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उन्होंने विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के बर्तन, सिकोरों और सिलाई आदि कार्यों को देखा, जो उन्हें बहुत सराहनीय लगे. उन्होंने कहा कि ये सभी कार्य ऐसे हैं, जिन्हें लोग अपने घर से ही कर सकते हैं, और यह स्वरोजगार का एक सशक्त माध्यम बन सकते हैं.
उन्होंने यह भी घोषणा की कि पाली रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण किया जाएगा, और उसे अत्यंत सुंदर एवं आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने स्टेशन के डिज़ाइन का चित्र भी प्रस्तुत किया.
रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दे रही है. इस दिशा में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनकी जानकारी भी उन्होंने उपस्थित जनसमूह को दी.
इस अवसर पर कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया और पूर्व विधायक पारख ने वहां चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्कील व रोजगार मंत्री के के विश्नोई , सांसद पी पी चौधरी , पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा , सुनील भंडारी सेवा समिति के प्रमोद जैथलिया और अन्य पदाधिकारी व त्रिलोक चौधरी , पुखराज पटेल महिलाये आदि मौजूद रहे.