Vayam Bharat

अयोध्या में अनोखा मामला : बछड़े की पूंछ से टपक रहा है दूध! लोगों ने माना चमत्कार, जांच की है जरूरत…

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मया बाजार विकासखंड के ढखैया बेरा गांव में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बछड़े की पूंछ से दूध जैसा पदार्थ टपक रहा है, इस घटना के बाद इलाके में कौतूहल का माहौल है, और इसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं.

Advertisement

गांव के शिवप्रसाद यादव के छह महीने के बछड़े की पूंछ से सुबह के समय दूध जैसा तरल पदार्थ गिरता है. पशुपालक ने यह बात तब नोटिस की जब बछड़ा खुद अपनी पूंछ को चूसता हुआ दिखा.

 

पशुपालक शिवप्रसाद यादव ने बताया कि “जब मैंने ध्यान दिया तो देखा कि पूंछ से दूध जैसा कुछ गिर रहा है. पहले तो हमें समझ नहीं आया, फिर डॉक्टर को बुलाया गया. मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ. अनिल यादव ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा और तरल पदार्थ की जांच की. उन्होंने बताया कि यह दूध जैसा दिखता और महसूस होता है.

पशु चिकित्सक डॉ. अनिल यादव ने बताया कि “मैंने इस तरह का मामला पहले कभी नहीं देखा. यह तरल दूध जैसा ही है, लेकिन इसकी वैज्ञानिक जांच जरूरी होगी.”इस बीच, क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडित रामजी तिवारी ने बछड़े को देखकर कहा कि यह भादो माह के गुरुवार को पैदा हुआ है, और ऐसी घटनाएं इस तिथि पर जन्मे बछड़ों में होती हैं.

 

पंडित रामजी तिवारी ने कहा कि”भादो माह के गुरुवार को जन्मे बछड़ों में ऐसे चमत्कार देखे जाते हैं. यह आस्था का विषय है.” गांव में अब इस बछड़े को लेकर श्रद्धा और चमत्कार की चर्चा हो रही है. लोग इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. हालांकि, इस मामले पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से और जांच की जरूरत है.

 

 

Advertisements