आधी रात को चोरी छिपे घर से भाग रही थी बीवी, पति ने मचाया शोर, प्रेमी से भरवाई मांग, फिर

Gumla News: पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया के खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है. यह रिश्ता आपसी प्रेम, विश्वास, तालमेल और सम्मान भाव पर टिका होता है. यूं तो यह रिश्ता 7 जन्मों का होता है, लेकिन आपसी तालमेल बिगड़ जाए और इस पवित्र संबंध में तीसरे शख्स की एंट्री हो जाए तो यह रिश्ता कभी भी टूट सकता है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुमला से सामने आया है.

सिसई प्रखंड में रहने वाले रिंकू साहू नामक शख्स ने अपनी पत्नी उर्मिला कुमारी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. बाद में दोनों को विदा भी किया. पति रिंकू साहू को पत्नी के अफेयर की पहले से ही जानकारी थी. दोनों में इसे लेकर कई बार लड़ाई भी हुई थी. रिंकू ने 3 साल की बेटी की दुहाई देते हुए उर्मिला को कई दफे समझाया भी कि वो ऐसा न करे. मगर उर्मिला पर तो इश्क का भूत सवार था.

उर्मिला एक दिन चुपके से रात को घर से भागने लगी. मगर पति रिंकू ने उसे देख लिया. रिंकू ने शोर मचाया और पूरे गांव को इकट्ठा कर लिया. फिर अपने सामने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाकर दोनों को विदा किया.

रिंकू साहू की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व उर्मिला कुमारी से हुई थी. दोनों की फिर एक बेटी हुई. दांपत्य जीवन सही से चल रहा था कि इसी बीच अविनाश कुमार जो बिहार के गया जिला के रहने वाले है, वो इन दोनों के बीच आ गया. अविनाश एक कंपनी में चालक के पद पर काम करता है. अविनाश और उर्मिला की नजदीकियां बढ़ती गईं. दोनों चोरी-छिपे एक दूसरे से मिलने लगे. पत्नी उर्मिला और प्रेमी अविनाश के बीच बढ़ती नजदीकियों की जानकारी जब पति रिंकू साहू को लगी तो वो टूट गया.

प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी

पति रिंकू ने उर्मिला को समझाया और डांटा भी. मगर वो प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी गई. पूरे मोहल्ले में भी यह बात फैल गई. उर्मिला के माता-पिता ने भी उसे काफी समझाया और अपने दांपत्य जीवन को बचाने का हवाला दिया. लेकिन उर्मिला पर कोई असर नहीं हुआ. इसी बीच उर्मिला ने प्रेमी अविनाश के साथ घर में रखे कीमती जेवर और नकद रुपए लेकर, घर से भागने की प्लानिंग कर ली.

पत्नी से तोड़ दिए सभी रिश्ते-नाते

हालांकि, मंगलवार को जब वो घर से भागने लगी थी कि रिंकू ने उसे देख लिया. उसने शोर मचाकर गांव वालों को इकट्ठा कर लिया. फिर गांव वालों के सामने पंचायत बैठी. पति रिंकू ने पत्नी की बेवफाई और उसकी करतूत से नाराज होकर कहा कि वो अब उर्मिला से सारे रिश्ते-नाते तोड़ता है. इसके बाद पति ने प्रेमी अविनाश से पत्नी की मांग में सिंदूर डलवाया. दोनों की शादी करके उन्हें विदा किया. अब पति द्वारा अपनी ही पत्नी की प्रेमी से शादी करवाए जाने की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.

Advertisements