छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत बलौदा बाजार जिले में एक नई पहल की गई है. यहां इस बार नगरीय निकाय चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी महिला कर्मचारियों के हाथों में है. इस बार जिले के पोलिंग बूथों पर महिला शक्ति का एक अच्छा नजारा देखने को मिलेगा. प्रशासन के इस पहल की हर जगह चर्चा और तारीफ हो रही है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की इस तरह की पहल से महिलाओं में आत्म विश्वास बढ़ेगा.
900 महिला कर्मचारियों की ड्यूटी
पोलिंग बूथों में व्यवस्थाओं को संभालना चुनाव पूरा करवाना एक बड़ा टास्क होता है. ये टास्क इस बार बलौदा बाजार में नारी शक्ति के हाथों में है. यहां 10-20 नहीं बल्कि पूरे 181 मतदान केंद्रों में चुनाव संपन्न करवाती हुई महिलाएं ही दिखेंगी.चुनाव करवाने के लिए 900 महिला कर्मचारियों की ड्यूटी अलग-अलग केंद्रों में लगाई गई है.
आज 10 फरवरी को सुबह 10 बजे से जिले की 8 नगरीय निकायों के लिए चुनाव सामग्री लेकर महिला कर्मचारी रवाना होंगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए सारी तैयारियां कर ली हैं.
181 मतदान केंद्रों में डलेंगे वोट
छत्तीसगढ़ में कल 11 फरवरी को नगरीय निकाय का चुनाव होगा.बलौदा बाजार जिले के विभिन्न नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में कुल 181 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कुल 900 महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी और रिजर्व स्टाफ शामिल हैं. जिला प्रशासन ने इनके रहने-खाने से लेकर सुरक्षा तक के प्रबंध किए गए हैं. ताकि इन्हें किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
इसलिए लिया है निर्णय
इस बार चुनाव संचालन की पूरी जिम्मेदारी महिला कर्मचारियों को सौंपकर एक नई पहल की गई है. मानना है कि इससे मतदान प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और पारदर्शी होगी. दरअसल निकाय चुनाव के बाद सीधे पंचायत चुनाव होंगे. ग्राम पंचायत शहर से दूर होने और चुनाव करवाने में महिला कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. ऐसे में इस बार प्रशासन ने शहरों में महिलाओं के हाथों कमान दी गई है . प्रशासन का मानना ये भी है कि इस तरह के प्रयोग से महिलाओं में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.महिला कर्मचारियों को पहले से ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की परेशानी न हो.
नगर पालिका परिषद भाटापारा में 31 वार्डों के लिए सबसे अधिक 61 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 300 महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
वहीं नगर पालिका परिषद बलौदा बाजार में 21 वार्डों के लिए 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 128 महिला कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह, नगर पालिका परिषद सिमगा, नगर पंचायत पलारी, नगर पंचायत लवन, नगर पंचायत कसडोल, नगर पंचायत रोहांसी और नगर पंचायत टुंडरा में प्रत्येक 15-15 मतदान केंद्रों पर 76-76 महिला कर्मचारी तैनात की गई हैं.