भाजपा महिला मोर्चा की बहनों की अनूठी पहल, देश की सीमा पर पहुंचेगी कुरुद की मिट्टी के साथ रक्षा सूत्र

कुरुद: देश की रक्षा में तैनात सेना के जवानों के लिए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा घर की आंगन से एक चुटकी मिट्टी के साथ रक्षा सूत्र भेजने की अनूठी पहल की जा रही है. इस अनूठे अभियान में कुरूद विधानसभा के चारों मंडलों से राखियां और हर घर के आंगन की पवित्र मिट्टी की एक चुटकी एकत्रित की गई, ताकि हमारे जवानों तक न केवल राखी का बंधन, बल्कि मातृभूमि का प्यार और सम्मान भी पहुंचे.
नगर पंचायत अध्यक्ष व कुरूद विधानसभा महिला मोर्चा प्रभारी ज्योति भानु चंद्राकर ने बताया कि यह भावपूर्ण अभियान हर विद्यालय और महिला मोर्चा की बहनों के अथक प्रयासों से साकार हुआ. यह पहल सिर्फ राखी भेजने की नहीं, बल्कि उन जवानों के प्रति कृतज्ञता और एकजुटता का प्रतीक है, जो अपने परिवारों से दूर रहकर हमारे त्योहारों को सुरक्षित बनाते हैं. इस साल इस अभियान को और भी भव्य रूप दिया गया, जिसमें हर घर, हर आंगन इस प्रेम और श्रद्धा के बंधन से जुड़ गया.
एक चुटकी आंगन की मिट्टी के साथ राखी किया संग्रह
कुरूद विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्षों लोकेश साहू (सिर्री मंडल), कृष्णकांत साहू (कुरूद मंडल), रवि सिन्हा (भाखरा मंडल) और कल्याण सिंह राजपूत (मेघा मंडल) के साथ-साथ महिला मोर्चा की समर्पित कार्यकर्ता रश्मि साहू, पूजा साहू, गीतेश्वरी साहू, नंदनी साहू, धनेश्वरी निर्मलकर, ज्योति हरख जैन, सिंधु बैस, पूर्णिमा साहू, विद्या यादव और हेमलता देवांगन ने स्कूलों में जाकर राखियां और आंगन की मिट्टी का संग्रह किया. इस संग्रह को प्रदेश कार्यालय भेजा गया, जिसमें भारती पंचायान, भूमिका सिंह, कविता चंद्राकर, राजकुमारी ध्रुव, विद्या शर्मा, अनुराधा साहू, हेमा सेन, वर्षा निर्मलकर और सुरेखा चंद्राकर जैसी समर्पित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने इस अभियान को और भी यादगार बनाया.
यह पहल न केवल जवानों के प्रति हमारी श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि पूरा देश उनके साथ दिल से दिल तक जुड़ा है. यह राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि देशभक्ति, प्रेम और बलिदान का एक लाजवाब बंधन है, जो हमारे वीर जवानों के कलाई को सजाएगा.
Advertisements