Left Banner
Right Banner

सहारनपुर की कान्हा गौशाला का अनोखा नवाचार, गोबर से बना इको-फ्रेंडली गुलाल

सहारनपुर : नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला ने होली पर्व को और खुशनुमा बनाने के लिए गोबर से ‘‘प्राकृतिक गोमय गुलाल’’ तैयार किया है. सहारनपुर की कान्हा उपवन गौशाला प्रदेश की पहली गौशाला है जिसके द्वारा गोबर से गुलाल बनाया गया है.

गोबर से निर्मित यह गुलाल होली खेलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा को भी भेजा जायेगा. नगरायुक्त संजय चौहान ने आज निगम अधिकारियों के साथ गौशाला पहुंचकर गुलाल बनाये जाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

नगरायुक्त संजय चौहान ने बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित श्री शाकुंभरी कान्हा उपवन गौशाला आईएसओ प्रमाणित है और आत्म निर्भर बनने के लिए देश-प्रदेश में अपने नवाचारों के लिए जानी जाती है. गोबर से अनेक उत्पाद बनाने के अलावा इको फ्रेंडली पेंट बनाने के बाद अब कान्हा गौशाला द्वारा गोबर से गुलाल तैयार किया गया है.

उन्होंने बताया कि यह गुलाल प्राकृतिक एवं इको फ्रेंडली है. उन्होंने बताया कि कान्हा उपवन गौशाला प्रदेश की पहली गौशाला है जिसके द्वारा गोबर से गुलाल तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि गोबर से निर्मित ये गुलाल होली खेलने के लिए मान्य प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री को भी भेजा जायेगा.

Advertisements
Advertisement