Left Banner
Right Banner

अनोखा प्यार! ‘निकिता’ को अपनी बहन ‘दीपांशी’ से हुआ इश्क, दोनों ने कर ली शादी; जान चौंक गए घरवाले

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी का मामला सामने है जहां दो ममेंरी-फुफेरी बहनों ने घर से भागकर सबको चौंका दिया. अब ये दोनों बहने पति-पत्नी की तरह एक घर में रह रही है. तितावी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली ममेरी बहन निकिता और सिखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली उसकी फुफेरी बहन दीपांशी दोनों पिछले डेढ़ साल से एक दूसरे को बे इंतिहा मोहब्बत करती हैं. दोनों रोज खूब फोन पर बात करती रहती थीं, जो निकिता के घर वालों को पसंद नहीं था. जिसके चलते कई बार दोनों के घरों में इस बात को लेकर विवाद भी हुआ था लेकिन इस साल 26 फरवरी को निकिता दीपांशी के साथ घर से फरार हो गई थी.

जिसके बाद की कहानी खुद निकिता और दीपांशी बताती हैं कि वह दोनों गाजियाबाद आ गईं थीं और उन्होंने एक किराए का मकान लिया था जहां रहकर एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम कर रहीं थीं. घर से फरार होने के बाद निकिता के पिता ने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी भांजी, बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गई है. उन्होंने अंदेशा जताया था कि उनकी बेटी को कहीं बेच दिया गया है जिसके बाद यह शिकायत लखनऊ से तितावी थाने पहुंची. पुलिस ने किसी तरह इन दोनों लड़कियों से संपर्क किया जिसके बाद गुरुवार को यह दोनों थाने पहुंची जहां इन्हें देखकर सभी दंग रह गए.

मांग भरकर आई निकिता, पैंट-शर्ट में दीपांशी

निकिता मांग में सिंदूर भरकर दुल्हन की तरह थाने पहुंची तो वहीं दीपांशी ने दूल्हे की तरह पैंट शर्ट में एंट्री ली. जिसके बाद इन दोनों ने पुलिस स्टेशन में अपने बयान दर्ज कराए. निकिता के परिजनों ने खूब समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों अपने फैसले पर अड़ी रहीं. जिसके बाद पुलिस ने भी बयान दर्ज करते हुए इन दोनों को पुलिस सुरक्षा में दीपांशी के घर भेज दिया. दोनों लड़कियां जो पहले ममेरी-फुफेरी बहनें थीं अब एक घर में पति-पत्नी की तरह रह रही हैं.

लड़कों में नहीं है इंट्रेस्ट

इन दोनों युवतियों का कहना है कि उनका लड़कों में कोई इंट्रेस्ट नहीं है और वह एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह समझती हैं. जिसके चलते उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला लिया था. ये दोनों बहनें दावा कर रही हैं कि उन्होंने शादी भी कर ली है.

निकिता ने बताया कि उसने दीपांशी से शादी कर ली है, वह खुश है और डेढ़ साल से रिलेशन में है. 6 दिन पहले उसने शादी की है. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने परिवार से खतरा है अपनी बुआ से कोई खतरा नहीं है. परिवार वाले उन्हें भी धमकी दे रहे हैं. बुआ के परिवार को भी धमकी दे रहे हैं. दोनों साथ रहने की कमसें खा चुकी हैं और एक कंपनी में काम कर हैं. वह पांचवी तक पढ़ी है. वहीं दीपांशी ने बीए तक पढ़ाई की है और एक कंपनी में जॉब कर रही है.

Advertisements
Advertisement