शुजालपुर के फ्रीगंज इलाके में रविवार सुबह लोगों ने बदहाल सड़क के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया। नेशनल हाईवे-752 सी पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर ही सांकेतिक अर्थी रखकर हाईवे की चिता सजा दी और गड्ढों को लेकर विलाप किया। इस दौरान करीब एक घंटे तक चक्काजाम रहा, जिससे हाईवे पर लगभग एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
जाम में कई गाड़ियां फंस गईं, यहां तक कि 35 मरीजों और बुजुर्गों को लेकर नेत्र शिविर जा रही एम्बुलेंस भी आधे घंटे तक फंसी रही। लोगों का कहना था कि इस सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बने हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाता है। गाड़ियों के पहियों से कीचड़ उछलकर आसपास लगे गणेश पंडालों तक पहुंच रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई शिकायतों के बावजूद प्रशासन और जिम्मेदार विभाग ने अब तक ध्यान नहीं दिया। हादसों में कई लोग घायल हो चुके हैं। इन्हीं में से एक विकास सूर्यवंशी, जिनका हाथ गड्ढे में गिरने से चोटिल हो गया था, प्लास्टर बांधकर विरोध में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मैं खुद इस सड़क की बदहाली का शिकार हूं और प्रशासन को दिखाना चाहता हूं कि लोग किस हाल में जी रहे हैं।
मौके पर केवल मंडी थाना पुलिस बल स्थिति संभालने पहुंचा, लेकिन कोई बड़ा अफसर वहां मौजूद नहीं था। लोग सड़क की तुरंत मरम्मत की मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो वे और उग्र आंदोलन करेंगे।
स्थानीय निवासियों ने साफ कहा कि यह सड़क कई सालों से खराब हालत में है और लगातार हादसे हो रहे हैं। आखिरकार प्रशासन की बेरुखी ने उन्हें ‘हाईवे की चिता’ सजाने जैसे कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।