Left Banner
Right Banner

सिक्सलेन सड़क की मांग पर अनोखा कदम: अधिवक्ता संतोष पाठक ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

चंदौली :  डीडीयू नगर (मुगलसराय) में सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर जारी आंदोलन ने शनिवार को एक नया मोड़ ले लिया. नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखकर इस मांग को पुरजोर तरीके से सामने रखा.

स्याही सूख गई, अब खून से लिखना पड़ा”

संतोष पाठक ने कहा, “मैंने पीडब्ल्यूडी, एसडीएम, और जिलाधिकारी को बार-बार पत्र दिए, मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुँचाने की कोशिश की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही. अब तो स्याही भी सूख चुकी है, इसलिए अपने खून से यह पत्र लिख रहा हूँ.”

 

खून से लिखे पत्र में पाठक ने मुगलसराय की बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं और इसके दुष्परिणामों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि नगर में जाम के कारण एंबुलेंस फंस जाती है, जिससे मरीजों की जान चली जाती है. स्कूली बसों में फंसे बच्चे भूख-प्यास से परेशान हो जाते हैं.यहां तक कि अधिवक्ताओं और नागरिकों को न्यायिक और सामाजिक कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ता है.

 

पाठक का कहना है कि पहले से मौजूद फोर लेन सड़क को तोड़कर छोटी सड़क बनाई जा रही है, जो नगरवासियों के लिए अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा, “मुगलसराय के पड़ाव चौराहे से गुरुद्वारे तक सिक्स लेन सड़क बननी चाहिए.पीडब्ल्यूडी के पास पर्याप्त जमीन है, जिसे खाली कराकर सिक्स लेन सड़क बनाई जा सकती है.”

इस मौके पर हिमांशु तिवारी, अजय यादव उर्फ गोलू, चंद्रभूषण मिश्रा और सतनाम सिंह जैसे अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. सभी ने नगर में सिक्स लेन सड़क निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया. संतोष पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि नगर के लाखों लोगों की समस्याओं को समझते हुए इस मांग को तुरंत स्वीकार करें.

Advertisements
Advertisement