गोंडा : जिले के छपिया थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है.यहां एक चोर चोरी करने के इरादे से खाली पड़े मकान में घुसा, लेकिन शराब की बोतल मिलने पर उसी घर में बैठकर पीने लगा और नशे में धुत होकर वहीं सो गया. रविवार सुबह ग्रामीणों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया.
जानकारी के मुताबिक, कोठिया गांव निवासी झिनकू का मकान लंबे समय से खाली पड़ा था.शनिवार रात तेजपुर गांव का रहने वाला नंदू (23) ताला तोड़कर घर में घुस गया.उसने तीन कमरों के ताले तोड़े और सामान खंगालने लगा.इसी दौरान उसे शराब की बोतलें मिल गईं.नंदू ने बोतल खोलकर शराब पी और किचन से अचार निकालकर चखना बना लिया.नशा ज्यादा होने पर वह सोफे पर सो गया.
सुबह गांववालों ने घर का दरवाजा खुला देखा तो अंदर पहुंचकर जांच की.पूरा सामान बिखरा मिला और टॉयलेट का गेट अंदर से बंद था.पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पहुंचकर टॉयलेट खुलवाया तो नंदू बाहर आया.जैसे ही पुलिस उसे पकड़कर ले जाने लगी, गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुई.
घायल चोर को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों से छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया.थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.वहीं, पुलिस कस्टडी से छुड़ाने और पुलिस से हाथापाई करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.