श्योपुर : जिले मे चोरी का अजब गजब मामला सामने आया है.यहां चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 10 ट्रॉली रेत के ढेर को निशाना बनाया है.खाली प्लॉट में पड़ी करीब 10 ट्रॉली रेत को चोर चोरी करते हुए रंगे हाथों प्लॉट मकान ने पकड़ लिए दो ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर चोर तो भाग निकले पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली और दो चोर प्लॉट मालिक ने पकड़ लिए और पुलिस के हवाले कर दिए.अब पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत चोरी करने वाले चोरों से पूछताछ में जुट गई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रेत चोरी करने की सूचना पर पहुंचे प्लॉट मालिक
विजयपुर प्रहलादपुरा निवासी प्लॉट मालिक अनिल कुशवाह ने मीडिया को बताया कि जब बह अपने घर विजयपुर में सो रहे थे.तभी उनके पास सूचना मिली कि कुछ लोग तीन ट्रैक्टर ट्रॉली से उनके खाली प्लॉट से रेत चोरी कर रहे है.सूचना मिलने के बाद प्लॉट मालिक अनिल कुशवाह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां तीन ट्रैक्टर ट्राली में कुछ लोग रेत की चोरी कर रेत को भर रहे थे.
तभी प्लॉट मालिक ने आवाज लगाई तो कुछ लोग दो ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर भाग निकले जिसमें से एक ट्रैक्टर ट्राली और दो लोगों को प्लॉट मालिक और उनके परिवार के लोगों ने पकड़ लिए और तत्काल विजयपुर थाना पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. और ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया और थाने लेकर गए.
अब पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत चोरी करने वाले चोरों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। और उन दो ट्रैक्टर ट्रॉली की जानकारी जुटाई जा रही है और कितने लोग थे उनकी भी जानकारी पुलिस के द्वारा जुटाई जा रही है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान सामने नहीं है.