Vayam Bharat

रतन टाटा को अनोखी श्रद्धांजलि… 11000 हीरों से बनाया पोट्रेट, वीडियो वायरल

देश के ‘रतन’ Ratan Tata बीते सप्ताह के बुधवार को दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन से पूरे देश में शोक का माहौल बन गया. 9 अक्टूबर को उन्हें इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 86 साल के रतन टाटा ने अंतिम सांस ली थी. पूरा देश उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है, लेकिन सूरत के एक हीरा व्यापारी का अंदाज सबसे अलग है, जिसने 11,000 अमेरिकन डायमंड के इस्तेमाल से रतन टाटा का एक शानदार पोट्रेट (Ratan Tata Portrait) बनाया है, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

11000 डायमंड्स से बनाया खास पोट्रेट
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को न केवल एक बिजनेसमैन, बल्कि दरियादिल इंसान के तौर पर भी पहचाना जाता था, जिसके कई उदाहरण भी मौजूद हैं. इसके साथ ही वे बिजनेस की दुनिया में कदम रखने वाले युवा उद्योगपतियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत थे. उनके निधन के बाद गुजरात के सूरत में रहने वाले एक हीरा कारोबारी ने 11,000 अमेरिकन डायमंड का इस्तेमाल करके दिवंगत रतन टाटा का पोट्रेट तैयार किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

पांच लाख से ज्यादा लोगों ने देखा
सोशल मीडिया पर वायरल हीरों से बने रतन टाटा के इस पोट्रेट को खबर लिखे जाने तक 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स अपने-अपने तरीके से तारीफ कर रहे हैं और साथ ही दिवंगत उद्योगपति को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कोई इसे एक महान काम करार दे रहा है, तो फिर एक अन्य यूजर ने लिखा कि Ratan Tata इससे कहीं ज्यादा के हकदार हैं. इसके अलावा एक और इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि 11,000 हीरे मिलकर भी रतन टाटा जैसी असली हीरे की तरह नहीं चमक सकते, कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता. तो एक यूजर ने रतन टाटा को भारतीय कोहिनूर करार दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बीते बुधवार को हुआ था रतन टाटा का निधन
बीते 9 अक्टूबर 2024 को दुनिया को अलविदा कहने वाले प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को भारत की विकास गाथा में उनके योगदान के लिए भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मानों से सम्मानित किया गया है, जिनमें 2000 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण शामिल हैं. साल 1991 से 2012 तक रतन टाटा के नेतृत्व में, नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाले Tata Group के रेवेन्यू में 40 गुना से ज्यादा का उछाल आया, क्योंकि ग्रुप ने आईटी, स्टील, ऑटोमोबाइल और टेलीकॉम जैसे सेक्टर्स में भी विस्तार किया.

इन अधिग्रहणों का अहम रोल
Ratan Tata के कुछ बड़े अधिग्रहणों में जगुआर लैंड रोवर (JLR) और कोरस स्टील शामिल हैं, जिन्होंने टाटा समूह को ग्लोबली स्थापित करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रतन टाटा ने टाटा नैनो (Tata Nano) को लॉन्च कर भारत की निम्न-आय वाली आबादी को भी कार मुहैया कराई. अपने आखिरी के वर्षों में भी उन्होंने एक एंजेल इनेव्स्टर के तौर पर कई बड़े स्टार्टअप्स का समर्थन किया. इनमें Repoz, LenceKart, Urban Ladder समेत अन्य शामिल हैं.

Advertisements