Left Banner
Right Banner

अनजान ऑटो ड्राइवर बना मसीहा, लेकिन सैफ के अपने 2 ‘रक्षकों’ ने हमलावर का काम किया आसान..

एक्टर सैफ अली खान 16 जनवरी को घर पर हुए हमले में बुरी तरह घायल हुए थे. उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से 6 दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस घटना के आरोपी को भी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बांग्लादेशी है जिसका नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद है. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जब वह सैफ के घर में एंटर कर रहा था तब दोनों गार्ड सो रहे थे. जिसके कारण हमलावर को घर में घुसने में आसानी हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस इमारत में सैफ अली खान रहते हैं, घटना वाले दिन वहां के दोनों सुरक्षा गार्ड सो रहे थे. जब आरोपी ने दोनों सुरक्षा गार्ड को गहरी नींद में पाया, तो वह मेन गेट से बिल्डिंग में घुस गया. आरोपी के खुलासे के बाद अब सुरक्षा गार्ड सवालों के घेरे में आ चुके हैं.

आरोपी ने शोर से बचने के लिए जूते रख लिए बैग में

पुलिस की माने तो शोर से बचने के लिए आरोपी शहजाद ने अपने जूतों को उतार कर अपने बैग में रख लिया था. आरोपी ने अपना फोन भी बंद कर रखा था. जांच में पता चला है कि कि इमारत के गलियारे में कोई भी सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा था. बिल्डिंग के दो सिक्योरिटी गार्ड में एक केबिन में और दूसरा गेट के पास सो रहा था. जिसके कारण हमलावर को और आसानी हो गई.

ऑटो ड्राइवर बना मसीहा

इस पूरे हमले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच अब गार्ड की लापरवाही भी सामने आई है. वहीं हमले के बाद ऑटो ड्राइवर बिना नाम जाने और बिना पैसों के सैफ को लीलावती अस्पताल ले गया.

ड्राइवर ने कहा कि जब वो रिक्शा में बैठ रहे थे तो उन्होंने ये नहीं देखा कि वो एक्टर हैं, बस ये देखा कि उनका शरीर खून से लथपथ था। ऑटो वाले ने हालात देखकर उनसे कोई पैसे चार्ज नहीं किए.

Advertisements
Advertisement