छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ऑटो को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। जब इसकी शिकायत की गई और कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित परिवार हाथों में तख्ती लेकर सड़कों पर निकल गया। जिसमें लिखा था कि एसपी साहब मेरे परिवार को गोली मरवा दो या हमें न्याय दिलवाएं।
दरअसल, घटना 27 अप्रैल की रात की है। इंदिरा नगर क्षेत्र में रहने वाला मानिक दास महंत (40) हर दिन की तरह ऑटो चलाकर घर पहुंचा और रात में ऑटो को घर के बाहर खड़े कर दिया।
देर रात करीब 2 बजे पूरे घर में धुआं घुसने के बाद उसने घर का दरवाजा खोलकर देखा, तो ऑटो धू-धू कर जल रहा था। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाना में दी।
जहां सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो मानिक दास महंत अपने 3 बच्चों और पत्नी के साथ हाथों में तख्ती लेकर एसपी कार्यालय के लिए निकल गया।
परिवार के भरण पोषण की चिंता
मानिक दास महंत ने बताया कि उसने फाइनेंस में ऑटो लिया और उसी को चलाकर अपने परिवार को भरण पोषण करता है। अब फाइनेंस की किस्त पटाने के साथ ही परिवार का भरण पोषण करने की चिंता सता रही है। उसने बताया कि कार्रवाई नहीं होने के कारण वह अपने परिवार के साथ न्याय के लिए एसपी कार्यालय जा रहा था।
आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि 27 अप्रैल को मामले की सूचना दी गई। प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। घटना अज्ञात लोगों के द्वारा की गई है। इसलिए इन्हें लग रहा है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जल्द ही आरोपियों पकड़ लिया जाएगा।
SP कार्यालय पहुंचने से पहले आ गई पुलिस
इसके अलावा तख्ती में यह भी लिखा था कि सभी हमारी मदद करे, ऐसी तख्ती लेकर वह एसपी कार्यालय के पास पहुंचा ही था कि मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को लग गई।
आते-जाते लोग उसे हैरानी से देख रहे थे। इस दौरान कोतवाली थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें कोतवाली थाना ले आए। जहां मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।