जब तक खुदकुशी न करो… इंस्टाग्राम पर डाला अपडेट, फिर फंदे से झूल गई महिला

उत्तर प्रदेश के कानपुर में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंजली राजपूत नाम की महिला ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो अपलोड की. इस वीडियो के बैकग्राउंड में चल रही ऑडियो में सुना जा सकता है कि, ‘जब तक कोई सुसाइड न कर ले तब तक साले लोग मानते कहां हैं कि मरने वाला कितने दर्द में था.’ रात में इंस्टा पर स्टेटस लगाने के बाद अपने प्रेमी आकाश गौतम के साथ नौबस्ता में लिव इन में रह रही अंजली ने खुदकुशी कर ली. 5 महीने पहले ही अंजली ने आकाश गौतम नाम के ऑटो ड्राइवर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना शुरू किया था.

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है. अंजली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की जानकारी परिवार वालों को होने पर सभी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. थाना प्रभारी नौबस्ता शरद तिलहर ने बताया कि लिव इन में रह रही युवती अंजली में सुसाइड किया है. फिलहाल खुदकुशी के कारण का पता नहीं चल सका है. वहीं महिला जिसके साथ लिव इन में रह रही थी वह प्रेमी आकाश गौतम मौके से फरार हो गया है. युवती के मोबाइल को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि पर बेहद परेशान और दर्द में थी. आखिरी वक्त युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला है.

घटना में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनका परिवार सच्चेंडी का रहने वाला है. उनकी बेटी अंजली ने 9 साल पहले प्रेम संबंधों में नौबस्ता के रहने वाले एक पेंटर आकाश गुप्ता से लव मैरिज की थी. इसके बाद आकाश गुप्ता और अंजली के दो बच्चों आर्यन और आर्य भी हुए लेकिन यह रिश्ता काफी समय नहीं चल पाया. पति ने बच्चों को अपने साथ रखकर अंजली को छोड़ दिया. इसके बाद अंजली काफी परेशान रहने लगी और ऐसा लगता था जैसे वह जिंदगी से ऊब सी गई थी. परिवार वालों ने बताया कि उसकी लव मैरिज से परिवार खुश नहीं था और उन्होंने अंजली से रिश्ते खत्म कर दिया था.

बहन से बयां किया था दर्द

अंजली की बड़ी बहन नौबस्ता में रहती है. वह वहीं पर अलग कमरा लेकर काफी दिन तक रहती रही. जिसके बाद ऑटो ड्राइवर आकाश गौतम से उसके संबंध बन गए और वह उसी के साथ रहने लगी. अंजली की बड़ी बहन ने बताया कि पति और बच्चों से बिछड़ने के बाद अंजली बेहद टूट चुकी थी. वह अक्सर रो-रोकर अपने बच्चों को याद करती थी और अपने दर्द को बयां करती थी. वह अपनी बहन से कहती थी कि उसका पति उसको नहीं समझ पा रहा है. उसकी तकलीफ नहीं सुन रहा है. अब ऐसे में जिंदगी जीने के लिए वह क्या करें उसको समझ में नहीं आ रहा था. अंजली की बहन ने बताया उसके पति को शक था कि अंजली के कई लोगों से रिश्ते हैं इसलिए उसने उसे छोड़ दिया था.

इंस्टा पर वीडियो किया शेयर

इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने के कुछ देर बाद अंजली फंदे से झूल गई. इसके बाद लिव इन में साथ रह रहा आकाश गौतम मौके से भाग गया. पड़ोस के लोगों ने बताया कि सुबह जब अंजली नहीं दिखी तो उन्होंने दरवाजा हटाया. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो अंजली खुदकुशी कर चुकी थी.

Advertisements
Advertisement