उन्नाव: विधायक की गाड़ी से हिट एंड रन, रेलवे पुल से 30 फीट नीचे गिरा युवक, कार से मिलीं बियर की कैन 

उन्नाव जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में हिट एंड रन की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. कानपुर की घाटमपुर सीट से अपना दल की विधायक सरोज कुरील की पास लगी लखनऊ नंबर की कार ने पहले एक ई-रिक्शा और फिर एक बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे में बाइक सवार युवक रेलवे पुल से करीब 30 फीट नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची. लोगों ने निजी वाहन से युवक को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान आशु गुप्ता के रूप में हुई है जो एक भाजपा नेता का भाई था

पुलिस ने घटनास्थल से कार बरामद कर ली है जिसमें विधायक का पास और बियर की खाली कैन पाई गई. आशंका है कि गाड़ी नशे की हालत में चलाई जा रही थी. कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने देर रात हाइड्रा की मदद से कार को हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

युवक की मौत के बाद पुलिस दर्ज किया केस

मृतक के भाई ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्नाव एसपी दीपक बकर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. विधायक सरोज कुरील ने सफाई दी कि गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था और वह खुद घटना के समय लखनऊ में थीं.

Advertisements
Advertisement