उन्नाव: होली जुलूस के दौरान पुलिस पर पथराव, तीन जवान घायल, लाठीचार्ज के बाद धरना..

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में होली जुलूस के दौरान बवाल हो गया. शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पत्थर लगने से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हुड़दंगियों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस की लाठियों से कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस कार्रवाई से गुस्साए लोग धरने पर बैठ गए. जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. एएसपी, सीओ और एसडीएम धरने पर बैठे लोगों को समझाने में लगे हैं. मौके पर अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.

मामला जिले के बांगरमऊ थाना अंतर्गत गंजमुरादाबाद कस्बे का है. यहां होली पर फाग जुलूस निकाला जाता है. रंग से सराबोर लोग फाग गाते हुए चलते हैं और होली का जश्न मनाते हैं. फाग जुलूस में कुछ आपत्तिजनक गीतों को लेकर विवाद चला आ रहा है. जुलूस जब अपने गन्तव्य स्थान से वापस हुआ तो अचानक शराब के नशे में डूबे युवकों ने छेड़छाड़ और हुड़दंग करना शुरू कर दिया. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने जब हल्का बल प्रयोग किया तो दूसरी ओर से पथराव हो गया.

तीन पुलिसकर्मी घायल

पत्थरबाजी की घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उनका अस्पताल में उपचार कराया गया है. इधर, पुलिस ने हुड़दंगियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई. पुलिस की लाठियों से कई लोग घायल हुए हैं. आरोप है कि पुलिस ने घर में घुसकर लोगों को बाहर खींचकर पीटा है. पुलिस की लाठी से घायल हुए लोगों में महिलाएं भी बताई जा रही हैं. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि युवाओं की टोली शराब पीकर हुड़दंग कर रही थी, जिस पर हल्का बल प्रयोग किया गया है.

गुस्साए लोग बैठे धरने पर

घटना के बाद गुस्साए लोग धरने पर बैठ गए. वह दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. जानकारी मिलने पर एएसपी और एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया. पुलिस प्रशासन मामले को सुलझाने में लगा है. होली के दिन शाहजहांपुर में निकलने वाले लाट साहब के जुलूस में बवाल हो गया. यहां होली खेल रहे हुड़दंगियों ने पुलिस पर चप्पल-जूते फेंके, उनपर ईंट पत्थर भी बरसाए. पुलिस ने उत्पात मचा रहे युवकों पर लाठियां मारी.

Advertisements
Advertisement