सामान्य सभा में असामान्य हंगामा, सदस्यों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, सीईओ छोड़कर भागे दफ्तर

मैहर : अमरपाटन जनपद पंचायत में शुक्रवार को सामान्य सभा की बैठक के दौरान हुआ विवाद शाम को थाने तक पहुंच गया. सीईओ ओपी अस्थाना और नगर पंचायत के कर्मचारी अमरपाटन थाने पहुंचे. जहां उन्होंने 6 सदस्य पतियों पर अभद्र व्यवहार और शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

जानकारी मिलने पर रात करीब 9 बजे जनपद सदस्य भी थाने पहुंचे. उन्होंने सीईओ पर महिला सदस्यों से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई है.

दोनों पक्षों ने कराई शिकायत दर्ज

दरअसल शुक्रवार को सामान्य सभा की बैठक की शुरुआत में ही अध्यक्ष माया पांडेय और सदस्यों ने जनपद सीईओ ओपी अस्थाना की लेटलतीफी पर सवाल उठाए. सीईओ के जवाब से असंतुष्ट होकर जनपद सदस्यों ने उनके खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए. विवाद बढ़ने पर सीईओ बैठक छोड़करअपने कार्यालय चले गए.

अध्यक्ष और सदस्य नारेबाजी करते हुए कलेक्टर से शिकायत करने मैहर पहुंचे. 

देर शाम सीईओ और नगर पंचायत के कर्मचारी अमरपाटन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया. वहीं जनपद सदस्यों ने भी अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सीईओ ने प्रमाण किये प्रस्तुत

सीईओ ओ पी अस्थाना ने बताया कि उन्होंने अपने शिकायती पत्र के साथ सामान्य सभा की बैठक में अनधिकृत रूप से बैठे जनपद सदस्य पतियों के फोटोग्राफ्स एवं वीडियो भी पुलिस को सौंपे है. उन्होंने बताया कि आज का घटनाक्रम तो महज क्लाइमेक्स था. सदस्य पति आये दिन कार्यालय के स्टाफ के साथ बदतमीजी करते आये है. उन्होंने बताया कि व्यथित हो कर यह कदम उठाया है.

Advertisements