श्रावण मास की तरह अब शारदीय कांवड़ यात्रा में भी भक्तों की अपार श्रद्धा और भक्ति का प्रमाण बन रही है. हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की शुरुआत होते ही शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं. इस दौरान भक्ति की अनोखी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर हरिद्वार-रुड़की-दिल्ली राजमार्ग पर देखने को मिली, जहां मुजफ्फरनगर के रहने वाले शिवभक्त राज सिंह अपनी अनोखी श्रद्धा के कारण चर्चा में हैं.
हरिद्वार में महाशिवरात्रि से पहले भक्तों की भारी पहुंच रही है. भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा जाहिर करने के लिए भक्त तरह-तरह से गंगा जल लेकर अपने घर लौटते है. कुछ भक्त डाक कांवर लेकर जाते है, जो दिन-रात भागते रहते है. वहीं, कुछ बड़े-बड़े कलश कंधों पर लेकर जाते है. ऐसा ही एक व्यक्ति हरिद्वार-रुड़की-दिल्ली नेशनल हाईवे पर देखने को मिला है, जो घुटनों के बल गंगा जल मुजफ्फरनगर के एक शिव मंदिर में लेकर जा रहा है.
गंगा जल लेकर 105 किमी घुटनों पर जाएगा शिवभक्त
शिवभक्त राज सिंह मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. उन्होंने हरिद्वार की हर की पौड़ी से गंगा जल उठाया है, जिसे लेकर वह अपने गांव के शिव मंदिर आ जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं जब बर घुटनों के जल लेकर जा रहे हैं. इससे पहले भी वह घुटनों के बल जल लेकर जा चुके हैं. खास बात यह है कि वे यह पूरी यात्रा घुटनों के बल तय कर रहे हैं. राज सिंह ने बताया कि उनका गांव हर की पौड़ी से 105 किलोमीटर की दूरी पर है. यह कठिन यात्रा उनकी अटूट आस्था का प्रतीक है.
भोलेनाथ को समर्पित भक्ति’
यात्रा के दौरान राज सिंह ने बताया कि उनकी यह भक्ति भोलेनाथ को समर्पित है, और वे बिना किसी कठिनाई की परवाह किए, श्रद्धा के साथ आगे बढ़ रहे हैं. प्रशासन की ओर से गई व्यवस्थाओं की उन्होंने सराहना की, लेकिन आम यात्रियों से अपील भी की कि वे सड़क पर चलते समय कांवड़ यात्रियों का विशेष ध्यान रखें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं.