मिर्जापुर: भारतीय शास्त्रीय संगीत के स्तंभ, पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं, जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिनके स्वास्थ्य को लेकर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने शुक्रवार को लोहिया तालाब स्थित रामकृष्ण सेवा आश्रम हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत के स्तंभ, पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका कुशल छेम जाना. विधायक ने मां विंध्यवासिनी से पं. मिश्र के शीघ्र स्वस्थ होने की हृदयपूर्वक प्रार्थना भी की.
बताते चलें कि वाराणसी के रहने वाले भारतीय शास्त्रीय संगीत के स्तंभ, पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं, पारिवारिक विवाद के चलते पिछले कुछ वर्षों से वह अपनी छोटी बेटी नम्रता के साथ मीरजापुर में एक किराए के मकान में रह रहे हैं. कभी भारतीय शास्त्रीय संगीत के स्तंभ होने के साथ देश की सांस्कृतिक नगरीय वाराणसी का नाम देश विदेश में रौनक करने वाले खुद इन दिनों परिचय के मोहताज बनें हुए हैं.
देश के प्रधानमंत्री के प्रस्ताव होने के साथ पद्मविभूषण से नवाजे जा चुके पंडित छन्नूलाल मिश्र इन दिनों आर्थिक तंगी सहित कई परेशानियों से घिरी हुई हैं, जिन्हें छोटी बेटी का ही महज़ सहारा मिला हुआ है.