UP: सोनभद्र में हृदयविदारक घटना: 5 साल की मासूम बच्ची की बाऊली में डूबने से मौत!

सोनभद्र: सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज पांच साल की एक मासूम बच्ची की बाऊली में डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब परिवार के लोग खेतों में धान की रोपाई कर रहे थे.जानकारी के अनुसार, सूरज की पांच वर्षीय पुत्री सोनम खेलते-खेलते अचानक बाऊली (कुएं या छोटे जलाशय) में गिर गई। परिजनों को जब तक इस बात का एहसास हुआ और उन्होंने बच्ची की तलाश शुरू की, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। करीब शाम चार बजे बच्ची का शव बाऊली से बाहर निकाला जा सका.

इस दुखद खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सोनम के पिता सूरज को दो बेटियां और एक बेटा है, जिनमें से एक बेटी की इस तरह पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल है और हर कोई इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध है.

ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक शिवमूरत यादव ने बताया कि बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है.

Advertisements
Advertisement