रायबरेली में आत्महत्या की कोशिश रोकने में मददगार बना यूपी-112, जान बचाने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

रायबरेली: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डायल 112 के 13 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डायल यूपी 112 की पुलिस महानिदेशक मीरा रावत ने प्रदेश भर के डायल 112 के कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया.
रायबरेली जनपद में भी ऐसे 13 कर्मचारी शामिल रहे. इन कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एएसपी ने बताया कि डायल 112 की पीआरवी टीमों ने इवेंट निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य करते हुए आत्महत्या का प्रयास कर रहे कई नागरिकों की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया है.
सम्मानित होने वालों में सलोन थाने की पीआरवी 1738 के उपनिरीक्षक राम कुमार सरोज मुख्य आरक्षी रेनू विश्कर्मा,पूजा सारस्वत व होमगार्ड अरुण यादव, डलमऊ पीआरवी 1765 के मुख्य आरक्षी प्रमोद सिंह व होमगार्ड प्रदीप कुमार,देवेंद्र कुमार, बछरांवा पीआरवी 5957 के उपनिरीक्षक पवन पांडे होमगार्ड सत्यपाल,गंगा सागर बाजपेयी, शिवगढ़ पीआरवी 1778 के होमगार्ड मुनेश्वर दयाल,रामनाथ,हृदय नारायण मिश्रा शामिल रहे.
Advertisements
Advertisement