UP: लखनऊ में 2 युवकों की गला काटकर हत्या, सड़क पर फेंकी लाश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बेहटा थाना में अंकित लोधी की हत्या के कुछ दिन आज पान खेड़ा में दो युवकों की निर्मम हत्या कर दी गई. काकोरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंखेड़ा गांव निवासी दो युवकों की गर्दन काटकर निर्मम हत्या से गांव में दहशत फैल गई. मृतकों की पहचान रोहित लोधी और मनोज लोधी के रूप में हुई.

Advertisement

काकोरी में गला रेतकर की गई दोनों युवकों की हत्या में एक मृतक की पहचान पंखेड़ा गांव निवासी मनोज लोधी के रूप में, जो आईटीआई का छात्र था. वहीं दूसरे मृतक की पहचान रोहित लोधी के रूप में हुई, जो रेलवे में नौकरी करता था. मनोज और रोहित दोनों की बेरहमी हत्या की गई.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. काकोरी पुलिस हत्या की जांच-पड़ताल में जुटी है. हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है.

खुर्रमपुर पॉवर हाउस की तरफ जा रहा थे, तभी हुआ हमला

बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से खुर्रमपुर पॉवर हाउस की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने दोनों को रोक कर हमला बोल दिया. स्थानीय लोगों ने रात में दोनों के खून से लथपथ शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर काफी खून फैला हुआ था. दोनों का गला कटा हुआ था. दोनों की बेरहमी से हत्या की गई थी.

Advertisements