UP: वेलेंटाइन डे पर पार्कों में लठ्ठ लेकर घूमे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, लव जिहाद के शक में एक कपल को पकड़ा

वेलेंटाइन डे पर फिरोजाबाद में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पार्कों और होटलों में सर्च ऑपरेशन चलाते नजर आए. राष्ट्र रक्षक समिति और हिंदू जागरण मंच के महिला व पुरुष कार्यकर्ता हाथों में लट्ठ और गले में केसरिया पटका पहने हुए पार्कों में घूमते दिखे.

सुबह से ही ये कार्यकर्ता होटल और रेस्टोरेंट में जाकर प्रेमी जोड़ों को समझाकर घर भेज रहे थे. लेकिन जब ये भारत माता पार्क पहुंचे, तो वहां अमन खान नाम के लड़के को एक हिंदू नाबालिग लड़की के साथ बैठे देखा गया. बताया जा रहा है कि लड़का बिहार का रहने वाला है और उसने लड़की के गले में हाथ डाला हुआ था.

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पार्कों और होटलों में सर्च ऑपरेशन चलाया

कार्यकर्ताओं ने उसे रोका और आधार कार्ड मांगा, लेकिन जब वह नहीं दिखा सका, तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पार्क में नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि वो लोगों को आगाह करने के लिए निकले हैं. बता दें, राष्ट्र रक्षक समिति के कार्यकर्ताओं ने वेलेंटाइन डे मनाने वाले कपल्स के लिए लाठी पूजन कर चेतावनी दी थी.

पार्क में एक मुस्लिम लड़का, हिंदू नाबालिग लड़की के साथ बैठा मिला

राष्ट्र रक्षक समिति की पदाधिकारी मनोरमा वशिष्ठ ने कहा कि हमारे हाथों में लट्ठ इसलिए हैं कि हम अपनी सुरक्षा लेकर चल सकें न कि किसी को मारने के लिए. हालांकि, इस दौरान पुलिस मौके पर नजर नहीं आई, जिससे कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisements
Advertisement