Vayam Bharat

यूपी-बिहार, MP नहीं… इस राज्य में सबसे ज्यादा कंडोम का होता है यूज

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कुछ महीनों पहले एक रिपोर्ट जारी करते हुए चिंता व्यक्त की थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत में अब बिना कंडोम के फिजिकलरिलेशनशिपका चलन बढ़ गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले के मुकाबले अब फिजिकल रिलेशनशिप के दौरान कंडोम के इस्तेमाल में लगातार कमी आ रही है.हालांकि स्वास्थ्य विभाग लोगों को कंडोम के इस्तेमाल को लेकर लगातार जागरूक भी कर रहा है, लेकिन शर्म की वजह से लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं.

Advertisement

रिपोर्ट में ये भी बताया था कि किन राज्यों में कंडोम का सबसे ज्यादा यूज किया जाता है? राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य विभाग की ओर से (2021-22) एक सर्वेक्षण किया गया था.सर्वेक्षण में भी पाया गया कि सबसे ज्यादा कंडोम का यूज भारत में केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली में होता है.

अन्य राज्यों का हाल

रिपोर्ट के मुताबिक 10 हजार कपल्स में से 993 जोड़े दारदा नागर हवेली में संबंध बनाने के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद दूसरे राज्यों में भी सर्वे किया गया था. सर्वे में हर राज्य से विभिन्न आयु वर्ग के 10 हजार जोड़ों से बात की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार दादरा नगर हवेली के बाद सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल आंध्र प्रदेश है. राज्य में हर 10 हजार में से 978 जोड़े कंडोम का यूज करते हैं. वहीं इस लिस्ट में सबसे खराब कर्नाटक का नंबर रहा है. राज्य का स्थान 15वां है, जहां पर सिर्फ 10 हजार में से 307 जोड़े कंडोम यूज करते हैं.

इसके अलावा पुडुचेरी में 10,000 जोड़ों में से 960, हिमाचल प्रदेश में 567, राजस्थान में 514, गुजरात में 430, पंजाब में 895, चंडीगढ़ में 822, हरियाणा में 685 जोड़े ही संबंध बनाने के दौरान कंडोम इस्तेमाल करते हैं.

कंडोम के इस्तेमाल में आ रही कमी

रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में हर साल औसतन 33.07 करोड़ कंडोम खरीदे जाते हैं.वहीं यूपी में हर साल 5.3 करोड़ कंडोम खरीदे जाते हैं. इसके अलावा बताया गया कि देश में अभी भी 6 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो कंडोम के बारे में नहीं जानते हैं. सिर्फ 94 फीसदी लोगों को ही कंडोम की जानकारी है.सर्वे के अनुसार, अब कंडोम के इस्तेमाल में कमी आ रही है.

Advertisements