UP Board Compartment Exam 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 26 जुलाई को, चेक करें गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन 26 जुलाई को किया जाएगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 में एक या दो विषयों में फेल होने छात्रों के लिए इस परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा.

Advertisement1

मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंमार्टमेंट परीक्षा का आयोजन पहली शिफ्ट में सुबह सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी. पहली पाली में 10वीं और दूसरी पाली में 12वीं की परीक्षाएं होंगी. इससे पहले यूपी बोर्ड इम्प्रूवमेंट परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित होने वाली थी. कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बोर्ड को परीक्षा तिथि में संशोधन करना पड़ा.

इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 25,45,815 लाख स्टूडेंट्स और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25,98,560 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 10वीं बोर्ड परीक्षा में 22,94,122 स्टूडेंट्स पास हुए थे और इंटर में 21,08,774 स्टूडेंट्स पास हुए थे.

UP Board Compartment Exam 2025 Guidelines: क्या है एग्जाम गाइडलाइन?

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में व्यवस्था बनाए रखने के लिए, केंद्र अधीक्षकों को भीड़भाड़ को रोकने के लिए प्रवेश और निकास व्यवस्था का प्रबंधन करने का काम सौंपा गया है. साथ ही छात्रों को एग्जाम हाॅल में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं है. यूपी बोर्ड कंमार्टमेंट परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी कैमेर की निगरानी में किया जाएगा.

एग्जाम में शामिल होने वाले सभी छात्रों को बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट्स को निर्धारित समय से करीब 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने संबंधित स्कूल से संपर्क कर सकते हैं.

Advertisements
Advertisement