UP Board Exam 2025 Postponed: महाकुंभ की वजह से प्रयागराज में टलीं यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 

up board 10th-12th exam 2025 postponed, new date: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. 24 फरवरी को होने वाली 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं प्रयागराज में स्थगित कर दी गई है. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही नई एग्जाम डेट की भी घोषणा की है.

Advertisement

24 फरवरी को दो शिफ्ट (सुबह 8:30 बजे से दोपहर 11:45 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक) में परीक्षाएं आयोजित होनी थी. 10वीं की हिंदी प्रारंभिक व हेल्थकेयर की परीक्षा और 12वीं की सैन्य विज्ञान व हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा होनी थी. इन्हें अब स्थगित कर दिया गया है.

प्रयागराज में यूपी बोर्ड परीक्षा क्यों स्थगित हुई?

24 फरवरी 2025 को होने वाली 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा महाकुंभ के चलते स्थगित की गई है. महाकुंभ में अब तक 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. कुंभ के चलते कई जगहों पर भीषण जाम की समस्या देखी जा रही है. ऐसे में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को ट्रैफिक जाम के चलते सही समय पर प्रयागराज में स्थित परीक्षा केंद्रों न पहुंचने का डर सता रहा था. इस फैसले से छात्रों ने राहत की सांस ली होगी.

अब कब होगी परीक्षा?

उत्तर प्रदेश शासन माध्यमिक शिक्षा अनुभाग संयुक्त सचिव अशोक कुमार द्वारा जारी नोटिस में परीक्षा स्थगित के साथ-साथ नई एग्जाम डेट की जानकारी भी दी गई है. ये परीक्षाएं अब 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएंगी. परीक्षाओं के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ. परीक्षाएं उसी शिफ्ट में होंगी जिसमें पहले निर्धारित थीं.

Advertisements