सुल्तानपुर जिले में 127 केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू, 79 हजार छात्र देंगे एग्जाम

 

Advertisement

 

सुल्तानपुर : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है. सुल्तानपुर के 127 परीक्षा केंद्रों पर कुल 79,666 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें हाईस्कूल के 39,785 और इंटरमीडिएट के 39,881 छात्र हैं. पहले दिन अनिवार्य विषय हिंदी की परीक्षा है. प्रथम पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक हाईस्कूल की हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी.

दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट की हिंदी, सामान्य हिंदी और हाईस्कूल की हेल्थ केयर की परीक्षा होगी।नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले को पांच जोन में बांटा गया है. हर जोन के उप जिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है. इसके अलावा 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 127 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

शहर के जीआईसी में ऑनलाइन मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां से परीक्षा पर लगातार नजर रखी जाएगी. छह सचल दल केंद्रों पर छापेमारी करेंगे. हर केंद्र पर स्ट्रांग रूम और डबल लॉक वाली अलमारी की व्यवस्था की गई है. परीक्षा 12 मार्च तक चलेगी. बीएसए रविशंकर ने जिला स्तरीय छह सचल दल बनाया है. इनमें पहले दल का नेतृत्व डीआईओएस रविशंकर खुद करेंगे. वहीं, शहर के राजकीय इंटर कॉलेज को संकलन केंद्र बनाया गया है.

परीक्षा कराने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं पर्याप्त सुरक्षा में केंद्र व्यवस्थापक यहां लाकर जमा करेंगे. केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकार्डर को क्रियाशील रखने की हिदायत दी गई है. वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने जिला स्तरीय छह सचल दल बनाया है. इनमें पहले दल का नेतृत्व डीआईओएस रविशंकर खुद करेंगे. वहीं, शहर के राजकीय इंटर कॉलेज को संकलन केंद्र बनाया गया है. परीक्षा कराने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं पर्याप्त सुरक्षा में केंद्र व्यवस्थापक यहां लाकर जमा करेंगे.

Advertisements