UP: हरदोई में हैवानियत, 20 रुपये के लिए बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद दरिंदगी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नघेटा रोड पर 65 साल की दया कुमारी नामक बुजुर्ग महिला पर महज 10-20 रुपये के लिए एक युवक ने बेरहमी से हमला कर दिया. महिला फुटपाथ पर रहकर मंदिर के पास भीख मांगकर जीवन यापन करती थीं.

बीती रात जब वह खाना खाने की तैयारी कर रही थीं, तभी रामकुमार नामक युवक पैसे मांगने पहुंचा. मना करने पर उसने लात-घूंसे बरसाए और फिर पास से ईंट उठाकर महिला के चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.

20 रुपये के लिए महिला की पिटाई

घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है. हमले के दौरान महिला की चीखें सुनकर पास में मौजूद मुकेश कुमार नामक युवक दौड़कर मौके पर पहुंचे और आरोपी को भागते हुए पकड़ लिया. स्थानीय लोगों की मदद से रामकुमार को पुलिस के हवाले कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल दया कुमारी को पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

पुलिस ने घटना के CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं, जिनमें पूरी वारदात साफ नजर आ रही है. सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि आरोपी रामकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. महिला की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

चश्मदीद ने क्या बताया ?

महिला को आरोपी से बचाने वाले शख्स मुकेश कुमार ने बताया, ‘देर रात हम अपने एक परिजन को इलाज के लिए शिव शक्ति हॉस्पिटल लेकर गए हुए थे. इसी दौरान बहुत तेज चीखने की आवाज आने पर आगे बढ़कर देखा तो एक व्यक्ति बूढ़ी महिला को बुरी तरह मार रहा था, जब हमने उसे ललकार है तो वह बड़ी मुश्किल से छोड़कर भागा जिसे दौड़ कर पकड़. हमारे साथियों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद महिला को गंभीर अवस्था में यह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाकर भर्ती करवाया.

Advertisements