उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोचिंग गए नाबालिग दलित छात्र का अपहरण कर उसके साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने छात्र की पिटाई करने के साथ ही जमीन पर थूकवाकर उससे जबरन चटवाया और उसका वीडियो भी बनाया. पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने पीड़ित के फोन से ही उसके सोशल मीडिया आईडी से वीडियो भी पोस्ट कर दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र में कोचिंग गए एक नाबालिग दलित छात्र और उसके दोस्त को बाइक सवार आठ से दस युवक जबरन उठाकर अपने साथ ले गए. आरोपियों ने दोनों को एक सुनसान जगह ले जाकर कमरे में बंद कर दिया और उनके साथ जमकर मारपीट और बर्बरता की. आरोपियों ने नाबालिग दलित छात्र को बंद कमरे में ले जाकर पिटाई करने के बाद उससे जमीन पर थूकवाया फिर उसे चाटने पर मजबूर किया.
जान से मारने की दी धमकी
इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित के ही फोन से उसका वीडियो बनाया और उसे उसी के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट भी कर दिया. इतना ही नहीं आरोपियों न दलित छात्र को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां भी दीं. आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. बेटे के अपहरण की जानकारी मिलते ही पिता ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.
दो आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की गंभीर धाराओं और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर अपहरण हुए दोनों बच्चों को सकुशल किया. साथ ही अपहरण करने वाले अवनीश चौहान और जयप्रकाश चौहान को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अन्य आरोपी फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपी जफराबाद थाना क्षेत्र के ही समोपुर खुर्द गांव ने रहने वाले हैं.
डीएसपी सिटी देवेश सिंह ने क्या कहा?
इस संबंध में जौनपुर के डीएसपी सिटी देवेश सिंह ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र में कोचिंग करने गए छात्र के अपहरण की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने दोनों अपहरण हुए बच्चों को सकुशल बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों बच्चों का उपचार कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. 6 नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.