UP: अमेठी में मायके आई थी त्योहार मनाने, लौट गई प्रेमी संग नई दुनिया बसाने

अमेठी: एक ओर जहां सामाजिक रिश्तों की डोर में बंधी एक युवती ने सात फेरे लेकर एक नई ज़िंदगी शुरू की, वहीं दूसरी ओर उसका दिल अब भी उसी पुराने प्रेमी की धड़कनों से जुड़ा रहा. शादी के बाद भी प्रेम का सिलसिला थमा नहीं, और नतीजा ये हुआ कि एक दिन वह सबकुछ छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चल दी.

Advertisement

पीपरपुर थाना क्षेत्र के खाझा गांव की इस घटना ने रिश्तों, समाज और वफ़ा के मायनों को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है. युवती नागपंचमी का पर्व मनाने अपने पति के साथ मायके आई थी, लेकिन वहां दिल ने फिर से पुरानी मोहब्बत को आवाज़ दी। मां का कहना है कि बेटी, रिश्तेदारी में ही रहने वाले युवक के साथ फरार हो गई, जो सुल्तानपुर जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के लालकपुरवा गांव का रहने वाला है.

शादी को दो महीने भी नहीं हुए थे, पर शायद सात फेरे दिल के फासले मिटा नहीं पाए. ससुराल पक्ष का आरोप है कि विवाहिता घर से जेवर भी लेकर गई है. वहीं युवती की मां ने थाने में दी गई तहरीर में कहा कि वह बस यही चाहती हैं कि बेटी सकुशल घर लौट आए.थाना प्रभारी रामराज कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी और कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements