उत्तर प्रदेश मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह वहां हिंदू अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहा है, उनके इबादतगाहों को तोड़ा जा रहा है, वो सरासर इंसानियत के खिलाफ है. नूर अहमद ने वीडियो संदेश जारी कर अपनी बात रखी है.
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वो बांग्लादेश के हालात पर कोई एक्शन लें क्योंकि वहां इंसानियत पर अत्याचार हो रहा है, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. नूर अहमद ने उपद्रवी लोगों से कहा है कि जो लोग हिंदुओं के घरों में आगजनी कर रहे हैं, मंदिरों को तोड़ रहे हैं वह इंसानियत के खिलाफ काम कर रहे हैं.
इसके साथ ही नूर अहमद अजहरी ने बांग्लादेश में हो रहे प्रोटेस्ट को बड़ी साजिश करार दिया है. नूर अहमद ने कहा कि इसके पीछे कहीं ना कहीं चीन और पाकिस्तान का हाथ है. ऐसे में बांग्लादेश के मामले में देश के प्रधानमंत्री को सही तरीके से संकल्प लेना चाहिए. देश की पूरी आवाम उनके साथ खड़ी है.
बकौल नूर अहमद- इस्लाम किसी की भी इबादतगाह को तोड़ने और जलाने की इजाजत नहीं देता है. जो कोई यह सब कर रहा है वह इंसानियत के खिलाफ काम कर रहा है. हमें मिलकर इस अत्याचार का विरोध करना चाहिए.
लखनऊ में हिंदू महासभा का प्रदर्शन
इस बीच बांग्लादेश में जारी अल्पसंख्यकों पर हिंसा के खिलाफ़ अखिल भारत हिंदू महासभा ने लखनऊ में प्रदर्शन किया. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों/कट्टरपंथियों पर एक्शन लेने की मांग की. ये प्रदर्शन हज़रतगंज इलाके में किया गया