उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 37 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल ने शुक्रवार को सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कांस्टेबल अमित कुमार सहारनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के बंगले पर ड्यूटी पर थे. इस दौरान ही उन्होंने खुद को गोली मार ली. मांगलिक ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ कांस्टेबल को जिला अस्पताल पहुंचाया.
मगर, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मौके से आत्महत्या का कोई निशान नहीं मिला है. एसपी ने बताया कि 2010 में पुलिस बल में शामिल हुए अमित कुमार कथित तौर पर किसी पारिवारिक समस्या के कारण अवसाद से पीड़ित थे. उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्य मेरठ में रहते हैं और सूचना मिलते ही सहारनपुर के लिए रवाना हो गए हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.