उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीती रात नामकरण की दावत के दौरान खुशियां मातम में बदल गईं. दावत में न बुलाए जाने से नाराज गांव के प्रधान ने अपने पुत्र के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और महिलाओं से छेड़छाड़ की फिर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, तिलहर थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर में रहने वाले साधूराम के बेटे अवनीश राठौर के पुत्र का नामकरण था, जिसकी दावत चल रही थी. इसी दौरान ग्राम प्रधान जिसको दावत नहीं दी गई थी. इसी बात से नाराज प्रधान अपने पुत्र के साथ साधूराम के घर में घुस गया और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगा. साधुराम के पुत्र अवनीश राठौर द्वारा जब इस बात का विरोध किया गया. तुम्हारी दावत भी नहीं है तो हमारे घर में घुसे कैसे?
प्रधान ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अवैध असलाह से बच्चे के पिता को गोलियों से भून दिया. गोली चलते ही चीख-पुकार मच गई और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे. परिजन अवनीश को इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं गोली लगने के बाद परिजनों ने गोली मारने वाले ग्राम प्रधान और उसके पुत्र को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचना कर दी. पुलिस ने ग्राम प्रधान को मृतक के परिजनों के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले गई जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया, खुशियां गम में तब्दील हो गईं.
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
एसपी राजेश द्विवेदी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि दावत नहीं देने पर ग्राम प्रधान ने युवक को गोली मार दी. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और आरोपी प्रधान और उसके बेटे को थाने ले गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.