उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में संपत्ति विवाद के चलते दो कलयुगी बेटियों ने अपनी ही बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है, जो कि अब तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों बेटियां अपने पिता डंडों से पीटती नजर आ रही है. वहीं, इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, लेकिन किसी ने भी बुजुर्ग को बचाने की कोशिश नहीं की
हाथरस कोतवाली क्षेत्र के नगला खंडा गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग पिता की उनकी दो बेटियां ने सासनी तहसील परिसर में पिटाई कर दी. दरअसल, बेटियां का अपने पिता से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. जिसके चलते जब पिता जमीन बेचने के लिए सासनी तहसील गया, तो दोनों विवाहित बेटियां भी तहसील पहुंच गईं. इस दौरान बेटियों ने न सिर्फ पिता के जमीन बेचने का विरोध किया, बल्कि तहसील गेट पर ही अपने पिता से मारपीट भी शुरू कर दी.
बेटियों ने की बुजुर्ग पिता की पिटाई
यहां पिता से उनकी कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो बेटियों ने लाठी-डंडे निकाल लिए और बेरहमी से अपने बूढ़े पिता पर बरसाना शुरू कर दिया. बूढ़े पिता को पिटते देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. बड़ी ही मुश्किलों से पिता को बचाया गया. हालांकि, तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था.
पिता को बताया नाशे का आदी
वीडियो के आधार पर फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बेटियों का आरोप था कि उनके पिता नशे के आदी हैं.कुछ लोग इसका फायदा उठाकर उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं. बुजुर्ग ने जमीन बेचने की बात अपनी बेटियों से छिपाई थी. घटना के दौरान तहसील गेट पर भीड़ जमा हो गई. बाद में दोनों बेटियां अपने पिता को साथ लेकर चली गईं. मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.