UP के ड्राइवर को न्यूड कर पीटा, पेशाब किया…VIDEO:बस्तर में कबाड़ कारोबारी फार्महाउस ले गया, नचा-नचा कर बेल्ट से मारा, फिर जंगल में छोड़ा

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उत्तर प्रदेश के ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई की गई है। ड्राइवर का आरोप है कि कबाड़ कारोबारी ने गैरकानूनी तरीके से तांबा-पीतल ले जाने का दबाव बनाया। मना करने पर फार्महाउस ले जाकर न्यूड कर दिया। फिर 3 घंटे तक नचा-नचा कर बेल्ट से पीटा गया। शरीर पर पेशाब भी किया।

रिश्तेदार को पिटाई करते वीडियो कॉल कर दिखाया गया। रिश्तेदार ने वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लिया। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। वीडियो के आधार पर बोधघाट पुलिस से शिकायत की गई है। 2 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

पीड़ित का कहना है कि जगदलपुर के बाद उसे जबरदस्ती तेलंगाना लेकर गए। वहां हैदराबाद में दोबारा पीटा गया। फिर हैदराबाद में ही बीच जंगल में छोड़ दिए। वहां से वो किसी तरह UP पहुंचा। 3 दिन अस्पताल में भर्ती था। अब FIR दर्ज कराने जगदलपुर लौटा।

अब जानिए क्या है पूरा मामला?

पीड़ित ड्राइवर खुर्शीद अहमद यूपी के कौशाम्बी जिले का रहने वाला है। उसने बताया कि वह करीब 10 साल से जगदलपुर की भुवन कबाड़ी दुकान में ट्रक चला रहा था। कभी कोई बात नहीं हुई। जब से बेटे ने कारोबार संभाला। एक डेढ़ साल में कई कांड कर चुका है।

ड्राइवर का आरोप है कि, कबाड़ी दुकान के संचालक नितिन साहू उससे गलत और गैरकानूनी सामान ट्रांसपोर्ट करने के लिए दबाव बनाते थे। मना करने पर नाराज हो गए।

UP से बुलाया गया वापस

खुर्शीद का कहना है कि- ‘मुझे सैलरी नहीं दी गई। मेरे खाते से पैसे भी निकाल लिए। इसलिए काम छोड़कर यूपी अपने घर चला गया। इन्होंने फोन कर बुलाया और कहा कि, बात करनी है भाई आ जाओ। 25 जुलाई को जगदलपुर आया। मुझे कहा गया है कि तुमको गाड़ी लेकर जाना है। उसमें तांबा और पीतल लोड है। ऊपर से खड्डा लदा है। मैंने गाड़ी ले जाने से मना कर दिया।’

न्यूड कर पीटा, पेशाब किया

ड्राइवर ने बताया कि ‘कबाड़ी दुकान संचालक नितिन साहू दोस्त आयुष ठाकुर के साथ अपने फार्महाउस ले गया। वहां पहले से 2 युवक मौजूद थे। जहां मुझे न्यूड किया, फिर नचा-नचा कर बेल्ट से बेदम पीटा। साढ़े तीन घंटे तक मारपीट किया, फिर मेरे ऊपर पेशाब भी कर दिया।’

हैदराबाद लेकर गए, वहां भी पीटा

युवक उसे छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाता रहा। इसके बाद आरोपियों ने उसके किसी रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया और पिटाई करते हुए दिखाने लगे। रिश्तेदार ने वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर ली। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।

हालांकि, इस बीच युवकों को जानकारी मिल गई थी कि पुलिस को खबर मिल चुकी है। आरोपी इसके बाद ड्राइवर को हैदराबाद लेकर गए। यहां भी बीच सड़क पर उसके मारपीट की गई।

बीच जंगल में छोड़ भागे, दोस्त ने की मदद

पीड़ित ने बताया कि चाकू दिखाकर मुझसे कहा गया कि, जैसा हम बोलेंगे, वैसा तुम बोलना। बोधघाट टीआई ने मुझे कॉल कर पूछा कि, तुम कैसे हो। आरोपियों के कहने पर मैंने सच्चाई नहीं बताई। जबकि मेरे सिर पर चोट लगी थी। इसके बाद आरोपी 27 जुलाई को मुझे बीच जंगल में छोड़कर भाग निकले।

ड्राइवर का कहना है कि, मैं किसी तरह से एक दुकान में पहुंचा। वहां अपना फोन चार्ज किया। इसकी जानकारी अपने साथी ड्राइवर को दी। साथी ड्राइवर उस समय हैदराबाद में ही था। साथी किसी तरह 50 किमी दूर से मेरे पास पहुंचा। फिर यहां से वे उत्तर प्रदेश के लिए निकल गए। जिसके बाद खुर्शीद को वहां 3 दिन अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज चला।

2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

जब वह ठीक हुआ तो जगदलपुर लौटा। पुलिस को पिटाई का वीडियो देकर पूरी जानकारी दी। ड्राइवर का कहना है कि, मुझे डर है कि कहीं आरोपी मुझे जान से न मार दे। क्योंकि उन्होंने मुझे धमकी दी थी।

हालांकि, बोधघाट पुलिस ने 2 अगस्त को दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच जारी है।

Advertisements