UP: अमेठी में छोटे भाई को बचाने के चक्कर में बड़े भाई की मौत, गांव में मचा कोहराम

अमेठी : अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के पूरे छिटई मजरे सिन्दूरवा गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया.गांव के एक पुराने कुएं में बकरी का बच्चा गिर गया. उसे बचाने के लिए पहले 17 वर्षीय फरहान कुएं में उतरा और बेहोश हो गया. छोटे भाई को बचाने के प्रयास में बड़ा भाई 25 वर्षीय मोहम्मद आमिर भी कुएं में कूद गया और वह भी बेहोश हो गया.

सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की हालत गंभीर हो चुकी थी. उन्हें तत्काल जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद आमिर को मृत घोषित कर दिया.वहीं छोटा भाई फरहान अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.थानाध्यक्ष कमरौली मुकेश कुमार पटेल ने बताया कि यह कुआं करीब 40 फीट गहरा है और काफी समय से उपयोग में नहीं था. बताया गया कि कुएं में ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों भाई बेहोश हो गए.

हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements