Vayam Bharat

UP: पुलिस के ऊपर फायरिंग करना बदमाशों को पड़ा महंगा, घेराबंदी में 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश  इटावा में बदमाशों के द्वारा पुलिस के ऊपर फायरिंग करना महंगा पड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने का काम किया। जिनके पास से अवैध तमंचे बरामद किए गए।

Advertisement

लूट की योजना बना रहे थे बदमाश

इटावा में लूट डकैती की मामलों पर रोक लगाने के लिए लगातार पुलिस के द्वारा बदमाशों के खिलाफ धड़-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता भी मिलती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ शनिवार को देखने को मिला जब वैदपुरा पुलिस के द्वारा बदमाशों के साथ मुठभेड़ करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का काम किया गया। बताते पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग रेलवे स्टेशन के पास में मौजूद हैं और लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस ने घेराबंदी की और तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर दिया।

पकड़े गए बदमाशों को लेकर बोले एसएसपी

वैदपुरा पुलिस के द्वारा पकड़े गए बदमाशों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा है कि जनपद में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है। हमारी पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो की लूट की योजना बना रहे थे जिसमें दो हिस्ट्री सीटर भी शामिल है। गिरफ्तार व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो अबरार पुत्र इरफान के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा, 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस एवं वारिस पचौरी पुत्र दिलशाद के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस तथा बबलू प्रजापति पुत्र रामजीलाल के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस एवं सभी के कब्जे से कुल 03 मोबाइल फोन बरामद किये गये । कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह अवैध असलाह के साथ लूट करने की योजना बना रहे थे। इन बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।

Advertisements