उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बीजेपी के पूर्व विधायक की बहु की हत्या से सनसनी फैल गई. महिला का शव गोंडा जिले के गोनरिया नाले में मिला है. शुरुआती जानकारी में महिला की हत्या गला दबाकर होना बताई जा रही है. हत्या का आरोपी एचडीएफसी बैंक का कर्मी है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना की जांच की जा रही है. मृतक महिला एक अप्रैल से गायब थीं, उनके पति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
मृतक महिला का नाम विनीता सरोज है. वह बीजेपी के पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद की बहु थीं. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जानकारी के मुताबिक, मृतका विनीता सरोज बलरामपुर में एक विद्यालय में अनुदेशिका के पद पर तैनात थीं. उनकी हत्या से जिले में हड़कंप मचा हुआ है.
नाले में मिला शव, पुलिस ने की शिनाख्त
जानकारी के मुताबिक, विनीता सरोज के पति मदन कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी एक अप्रैल की शाम से लापता है. पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर विनीता की तलाश शुरू कर दी. गुरुवार की शाम खरगूपुर थाना क्षेत्र के आर्य नगर खरगूपुर पर ग्राम पंचायत गनवारिया के मजरा परसौनी के पास नाले में विनीता का शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी.
HDFC बैंक कर्मी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया. वह एचडीएफसी बैंक का कर्मी बताया जा रहा है. पुलिस उससे हत्या किए जाने के बारे में पूछताछ कर रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. मृतका विनीता सरोज पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद की बहु है. वह 1952 से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी थे. वह 1967 में जनसंघ पार्टी से तुलसीपुर विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीत थे.