यूपी सरकार ने सरकारी शिक्षकों को दे दिया बड़ा तोहफा, अब नहीं करना होगा ये काम

यूपी के सरकारी टीचरों के लिए अच्छी खबर है. सरकार की ओर से जो ऐलान किया गया है वह किसी तोहफे से कम नहीं है.दरअसल सरकार ने स्कूलों में लगने वाले समर कैंप में शिक्षकों की ड्यूटी को ऑप्शनल कर दिया है. यानी अब उनके लिए समर कैंप में भाग लेना अनिवार्य नहीं है. हालांकि आदेश में ये भी कहा गया है कि जो शिक्षक ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे, उन्हें सरकार की ओर से अतिरिक्त फायदा दिया जाएगा.

Advertisement

यूपी के सरकारी स्कूलों में 21 मई से 20 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जाना है. इसमें माध्यमिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. समर कैंप का ऐलान होने के साथ ही शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था. इसे देखते हुए योगी सरकार ने ये आदेश जारी किया है. समग्र शिक्षा माध्यमिक के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकान्त पाण्डेय की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 21 मई से 10 जून तक आयोजित होने वाले समर कैम्प में ड्यूटी करना सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य नहीं है.

ड्यूटी पर आने वालों को मिलेगा फायदा

आदेश में यह साफ तौर पर कहा गया है कि जो भी शिक्षक समर कैंप में आएंगे, वे चाहे राजकीय स्कूलों के हों या फिर अशासकीय विद्यालयों के, उन्हें नियमानुसार उपार्जित अवकाश दिया जाएगा. सरकार का आदेश शिक्षकों के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है. दरअसल तमाम शिक्षक समर कैंपों में ड्यूटी नहीं करना चाह रहे थे. अब इस आदेश के बाद शिक्षक खुद तय कर सकेंगे कि उन्हें उपस्थित रहना है या नहीं.

छात्रों को अभिभावकों से लेनी होगी सहमति

सरकार की ओर से छात्रों के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं, इसमें कहा गया है कि जो भी छात्र समर कैंप में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें अपने अभिभावकों से लिखित सहमति लेनी होगी. यह समर कैंप इसलिए लगाए जा रहे हैं ताकि छात्र पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकें.

यह है समर कैंप का उद्देश्य

विभाग की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान प्राइवेट स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जाता है, लेकिन सरकारी स्कूलों के छात्र इसमें पीछे रह जाते हैं. इसी को देखते हुए इस साल छात्रों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खेल, टीम वर्क, करियर गाइडेंस समेत अन्य तरह की गतिविधियां कराई जाएंगीं.

Advertisements