UP Govt Jobs 2025: यूपी परिवहन निगम में होगी 3200 महिला परिचालकों की भर्तियां, 12वीं पास को मिलेगी बिना परीक्षा नौकरी

12वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं और लड़कियों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा के आधार पर 3200 महिला परिचालकों की भर्तियां की जाएंगी. आइए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थी कहां और कैसे आवेदन कर सकती हैं और चयन कैसे किया जाएगा.

Advertisement

यूपी रोडवेज महिला महिला परिचालक भर्ती के लिए 15 जुलाई से 25 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि कुल 5000 महिला परिचालकों की भर्ती की योजना है, जिसमें से पहले चरण में 1800 पदों पर नियुक्तियां पूरी हो चुकी हैं.

Ads

Sarkari Naukri 2025: महिलाओं को मिलेगा अपने जिले में मिलेगी नौकरी

महिला अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि चयनित महिलाओं को उनके गृह जनपद के डिपो में नियुक्ति दी जाए. संविदा पर नियुक्त इन महिला परिचालकों को चालकों और परिचालकों के लिए निर्धारित दरों के अनुसार वेतन मिलेगा. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह पहल न केवल महिलाओं को रोजगार देगी, बल्कि उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति को भी मजबूत करेगी.

UP Roadways Bharti 2025: कौन कर सकता आवेदन, कैसे होगा चयन

परिचालक भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही सीसीसी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, एनसीसी बी सर्टिफिकेट, एनएसएस, भारत स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार या राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा. साथ ही उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन या यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन से जुड़ी महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

UP Rojgar Mela 2025: कब और कहां लगेगा रोजगार मेला?

महिला परिचालक पदों के लिए रोजगार मेलों का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में किया जाएगा, जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

18 जुलाई – गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या और वाराणसी

22 जुलाई – मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, और आजमगढ़

25 जुलाई – नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा और प्रयागराज

इस भर्ती के लिए रोजगार मेले में शामिल होने वाली महिला अभ्यर्थियों को 12वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट, पोसपोर्ट साइज की फोट, आधार कार्ड या पैन सहित सभी डाॅक्यूमेंट्स साथ लेकर जाने होंगे.

Advertisements