UP: ईद-मिलादुन्नबी के जुलूस में बिदका घोड़ा, लोगों की अटकी सांसें… फिर क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शुक्रवार यानी 5 सितंबर को ईद-मिलादुन्नबी के दौरान पूरे शान-ओ-शौकत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए. बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक हर किसी में उत्साह का माहौल था, लेकिन इस दौरान जुलूस में शामिल एक घोड़ा अचानक बिदक गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, समय रहते घोड़े के मालिक ने उस घोड़े को संभाल लिया और हालात को काबू में कर लिया, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.

Advertisement1

ममला सदर कोतवाली क्षेत्र के लाल मस्जिद के पास अलविना कन्फेक्शनरी के सामने का है. यहां जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस में कई घोड़े शामिल थे, जिन्हें उनके मालिक संभाल रहे थे. अचानक तेज आवाज के कारण एक घोड़ा बेकाबू होकर कूदने लगा. इससे मौके पर जुलूस में अफरा-तफरी मच गई. जुलूस कमेटी के लोग घोड़े को आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहे, लेकिन हंगामे के बीच घोड़ा लगातार बिदकता रहा

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गनीमत रही कि घोड़ा कहीं भागा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. मुरादाबाद पुलिस और प्रशासन ने जुलूस के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. जिले में कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात था, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. वायरल वीडियो में घोड़ा चालक को स्थिति संभालते देखा जा सकता है.

घोड़े पर पाया नियंत्रण

मामले में समय रहते घोड़े पर उसके मालिक ने काबू कर लिया, जिससे बड़ा खतरा टल गया. इस घटना से जुलूस में मौजूद लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई, लेकिन चालक ने सूझ-बूझ से स्थिति को नियंत्रित कर लिया. वीडियो वायरल होने के साथ ही मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. हर कोई चालक के सूझ-बूझ की तारीफ कर रहा हैं, जिनकी तत्परता से एक संभावित हादसा टल गया. यह घटना इस बात का सबूत है कि जुलूस जैसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा और सावधानी कितनी जरूरी है.

Advertisements
Advertisement