Vayam Bharat

UP: सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा टीम में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश उमराव की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. इंस्पेक्टर अखिलेश सीएम योगी की सुरक्षा टीम में नाइट ड्यूटी में तैनात थे. उनकी तबीयत बिगड़ने पर सीएम आवास की टीम उन्हें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और एसजीपीजीआई लेकर गई. हालांकि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. पीजीआई की चिकित्सा टीम ने यूपी पुलिस के निरीक्षक अखिलेश उमराव को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

इस महीने के पहले सप्ताह में यूपी पुलिस के एक अन्य जवान की भी मौत हार्ट अटैक से हुई थी.अमेठी जिले के संग्रामपुर थाने में तैनात दारोगा राकेश पांडेय को बाजार में फ्लैग मार्च के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. आनन-फानन साथी पुलिसकर्मी उन्हें संग्रामपुर सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उनकी मौत हो गई थी.

फ्लैग मार्च कर रही थी पुलिस

दरअसल,शीतलागंज बाजार में जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस फ्लैग मार्च कर रही थी. सुबह करीब 11:30 बजे राकेश पांडेय टीम के साथ पैदल गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें चक्कर आया और गिर पड़े. उन्हें सीएचसी संग्रामपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. राकेश पिछले दो साल से संग्रामपुर थाने में तैनात थे.

सात साल की बच्ची की मौत

इसी महीने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हार्ट अटैक का हैरान करने वाला मामला सामने आया था.अटैक पड़ने से सात साल की बच्ची की मौत हो गई थी. वो स्कूल परिसर में खेल रही थी. इस दौरान अचानक से गिरी. इसकी जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे, जहां से बच्ची को अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. स्कूल में बच्ची की मौत की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी. छात्रा के पिता बिजनौर में पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं.

Advertisements