लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या हुई है। अखिलेश यादव ने साफ कहा कि यूपी में फर्जी एनकाउंटर का खेल चल रहा है और सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
एनकाउंटर नहीं मंगेश यादव की हुई हत्या
अखिलेश यादव ने कहा, “रात में पुलिस आई और मंगेश को उठाकर ले गई। यहां एनकाउंटर करने के लिए भी रणनीति बनाई जाती है।” उन्होंने कहा कि मंगेश यादव की हत्या की गई है और यह एक सोची समझी साजिश है।
प्रदेश में टूटी अन्याय की सीमा: अखिलेश
उन्होंने कहा, “यूपी में अन्याय की सीमा टूट गई है। एनकाउंटर को लेकर झूठी कहानी गढ़ी जा रही है। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो ये ना जानता हो कि यूपी में फेक एनकाउंटर नहीं हो रहे हैं। हत्या की जा रही हैं।” अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और फर्जी एनकाउंटर को रोकने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।
बीजेपी ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया
सपा मुखिया ने कहा, “इन लोगों को उसके घर-परिवार के लोगों का, मां का दर्द नहीं समझ आ रहा है। बहन के आंसू नहीं समझ आ रहे हैं। सोचिए कैसा दिमाग है इनका, सरकार ने कैसी होशियारी दिखाई कि चप्पल में एनकाउंटर कर दिया।” उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है और यह एक गंभीर मुद्दा है।
अखिलेश यादव ने कहा, “अगर दिमाग होता तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं करते। इसलिए जहां ये सरकार लूट कर रही है, वहीं एनकाउंटर कर डराना चाहती है। केवल बदनाम करने के लिए जानबूझकर ढूंढ कर कौन है, किसको एनकाउंटर किया जाए, वो भी अधिकारी बैठकर रणनीति बनाते हैं।” उन्होंने कहा कि अधिकारी हत्या की रणनीति बनाते हैं और यह एक गंभीर मुद्दा है।